बारिश की उम्मीद बढ़ी, अल नीनो के कमजोर होने से

in-many-areas-of-the-district-was-hail-rain-temperatures-fall-56e444fea5b86_lएजेन्सी/नई दिल्ली।

लगातार दो साल तक सूखे की वजह बना अल नीनो वर्ष 2016 में कमजोर पड़ रहा है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों को मॉनसून के सामान्य रहने की उम्मीद बढ़ी है। 

वैज्ञानिकों का यह भी अनुमान है कि वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में अल नीनो बेअसर हो जाएगा। हालांकि इस साल मानसून की भविष्वाणी किए जाने में अभी तीन हफ्ते का वक्त बाकी है लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कुछ संकेतों से अनुमान है कि इस साल सामान्य और अच्छी बारिश हो सकती है। 

अल नीनो का भारतीय उपमहाद्वीप में कमजोर बारिश से रिश्ता है। कुछ मौसम विज्ञानियों के अनुसार अल नीनो के बेअसर होने की खबर तो अच्छी है, पर यह तुरन्त ही नहीं कहा जा सकता कि बारिश अच्छी होगी।

LIVE TV