बीएड एंट्रेंस में हुई पहली बार बॉयोमीट्रिक्स अटेंडेंस, जानें कारण

दो साल के बीएड एंट्रेंस के लिए 15 अप्रैल को कई सेंटर्स पर एग्जाम हुए. इन सेंटर्स पर हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने प्रवेश परीक्षा दी. इस क्रम में एक बेहद अनोखी चीज देखने को मिली. पहली बार सेंटर पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस से स्टूडेंट्स को एंट्री मिली. यहां बता दें कि कैंडिडेट्स को सिर्फ ब्लैक बॉल पेन लेकर सेंटर पर आने दिया गया.

बॉयोमीट्रिक्स अटेंडेंस

स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन फार्म में जो फोटो अपलोड की थी, वही दो फोटो लेकर एग्जामनेशन सेंटर आने दिया गया. इसके अलावा एक आईडी प्रूफ ओरिजनल भी लाना था. यह जानकारी बीएड एंट्रेंस के कोऑर्डिनेटर डॉ. विनोद कुमार सिंह ने दी.

संजू बाबा से जुड़ी एक और बड़ी खबर, अपने पूर्वजों के लिए करेंगे एक बड़ा काम…

दो पालियो में हुई परीक्षा
रजिस्ट्रार ने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे के बीच संपन्न हो गई और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच कराई जाएगी.

पहली बार बीएड एंट्रेंस में ‘मुन्ना भाई’ को दबोचने के लिए बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस कराई गई. स्टूडेंटस इस अटेंडेंस में अपनी उंगली का इस्तेमाल करना होगा. मोबाइल या फिर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट ले जाने की इजाजत नहीं दी गई. 30 मिनट देर से आने वाले स्टूडेंट्स को सेंटर में प्रवेश नहीं गया.

भारतीय डाकघर और BSNL करोड़ो के घाटे में, एयर इंडिया को भी छोड़ा पीछे…

थर्ड कॉपी ले जा सकेंगे स्टूडेंट्स
एग्जाम समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स को क्वेश्चन बुक भी डिपॉजिट करनी थी. छात्रों को आंसर शीट की तीसरी कॉपी ले जाने की परमीशन थी. बीएड प्रवेश परीक्षा रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली आयोजित कर रहा है. इस बार दोनों पालियों को मिलाकर करीब 6 लाख 22 हजार स्टूडेंट्स बीएड प्रवेश परीक्षा देंगे.

LIVE TV