
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे चर्चित एक्टर्स दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं। वहीं यह दोनों पहली बार एक साथ ‘बागी 2’ फिल्म में नजर आए थे। जहां उसके बाद से दोनों को एक साथ देखने का क्रेज लोगों के बीच बढ़ गया हैं। लेकिन इस बीच टाइगर और दिशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें की इस वीडियो को दिशा पाटनी ने ट्विटर पर शेयर किया हैं। जहां दिशा ने लिखा- ‘पार्टी करनी है?’ दरअसल, यह वीडियो विज्ञापन का है। इस वीडियो में दिशा और टाइगर कोल्ड ड्रिंक को लेकर पार्टी करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 25 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। दिशा और टाइगर का यह वीडियो इस वजह से भी चर्चा में बना हुआ है क्योंकि दोनों के अफेयर की खबरें हैं।
दरअसल कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने टाइगर के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया था। जैकी ने बेटे टाइगर श्रॉफ की रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा- ‘टाइगर को अपनी पहली दोस्त मिल गई थी जिसकी उम्र 25 साल है। इसके बाद उसने इधर-उधर नहीं देखा। वहीं इन दोनों में काम करने का जुनून एक सा है। डांस और वर्कआउट साथ करते हैं। वह आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं इसलिए उसे अनुशासन के मायने पता है।
कौन जानता है कि दोनों शादी करें या फिर ऐसे ही जिंदगी भर दोस्त रहें। फिलहाल अभी दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।’इससे पहले दिशा पाटनी के डांस करते हुए वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इस वीडियो में दिशा पाटनी हॉलीवुड की मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) के लेटेस्ट गाने पर डांस कर रही हैं। दिशा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में दिशा के साथ एक और लड़की नजर आ रही हैं जो दिशा का साथ दे रही हैं। दिशा इससे पहले भी इस तरह के वीडियो शेयर कर चुकी हैं।
वहीं काम की बात करें तो दिशा पाटनी सलमान खान की ‘भारत’ फिल्म में नजर आएंगी। इसके साथ ही ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि वह ‘किक 2’ में भी नजर आ सकती हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। टाइगर की बात करें तो वह इन दिनों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में टाइगर के अलावा अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में होंगी।
https://www.youtube.com/watch?v=3AYj9O-xTcg&t=7s