
जनपद बलरामपुर में कोतवाली देहात पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी की 5 मोटरसाइकिल, अवैध असलहा तथा अवैध चरस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा बहादुरपुर पुलिस चौकी के सामने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान जिला मुख्यालय की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल चालकों को रोकने पर वह फरार होने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त पर 3 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं । आरोपियों के पास से 5 बाइक, 4 किलो 660 ग्राम अवैध चरस, एक 12 बोर का अवैध तमंचा तथा एक 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी जोगिंदर उर्फ सत्या पुत्र परशुराम, मिट्ठू लाल पुत्र जग प्रसाद तथा तीसरा अभियुक्त तोताराम उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र रामसमुझ कोतवाली नगर क्षेत्र के कटिया के निवासी बताए जा रहे हैं । बरामद की गई मोटरसाइकिल में तीन हीरो हौंडा कंपनी की तथा दो बजाज कंपनी की हैं, जिनमें तीन मोटरसाइकिल पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं लिखा हुआ है।
