बीच सड़क पर करोड़ों के नोट में लगाई आग

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आधी रात से 500-1000 रुपए के नोट को बंद करने का एलान कर दिया। इनकी जगह पर अब 500 और 2000 के नए नोट आएंगे। कालेधन पर की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक ने देश में भूचाल सा माहौल बना दिया। 500-1000 के नोट बंद होने से एक तरफ जहां किसान और व्यापारी परेशान हैं। वहीं, बरेली में कालेधन को लेकर आज एक बड़ा खुलासा हुआ है।

बरेली में कालेधन

बरेली में कालेधन पर एक बड़े व्यापारी की फैक्ट्री के सामने करोड़ों के कटे हुए नोट मिले हैं। यहां 500-1000 के कटे-फटे नोट मिलने के हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि 500-1000 के कटे नोट शहर के बड़े उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल के हैं। बड़ी तादाद में ये नोट उनकी बीएल एग्रो की फैक्ट्री के सामने मिले हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

घनश्याम खंडेवाल की फैक्ट्री सीबीगंज थानाक्षेत्र के परसाखेड़ा औद्योगिक इलाके में है। यहां कुछ लोगों ने करोड़ों रुपए के इन नोटों को काटकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया।

नोटों को स्क्रेप के ढेर में आग लगाकर जलाने की कोशिश भी की गयी। लेकिन किसी राहगीह ने पुलिस को सूचनी दे दी है।

करोड़ों रुपए की इस बड़ी खेप की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और आरबीआई की टीम ने सभी कटे नोटों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV