‘बरेली की बर्फी’ का नया गाना ‘नज्म’ रिलीज, नजर आया मासूम प्यार
मुंबई : आयुष्मान खुराना और कृति सेनन की फिल्म बरेली की बर्फी का रोमांटिक गाना ‘नज्म’ रिलीज हो चुका है. इस गाने को कृति ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस गाने को कृति और आयुष्मान पर फिल्माया गया है. इस गाने को आरको ने अपने सुरों से सजाया है.
गाने में कृति और आयुष्मान का शरारती प्यार देखने को मिल रहा है. बिट्टी और चिराग का मासूम प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ता है. बिट्टी और चिराग खतों के जरिए अपने दिल की बात करते है.
यह भी पढ़ें : शाहरुख और अनुष्का पहुंचे बनारस, करेंगे जब हैरी मेट सेजल को प्रमोट
यह गाना आँखों और कानों को सुकून देता है. गाने का पिक्चराइजेशन अच्छा है.
बीते दिनों ही इस फिल्म का ‘स्वीटी’ रिलीज हुआ था. इसके अलावा इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है.
इस फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी हैं. यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी.
बरेली का रोमांस –
The sweetest song of #BareillyKiBarfi -Here’s #NazmNazm : https://t.co/CMZVxbOMDc @ayushmannk @Ashwinyiyer @junochopra— BITTI (@kritisanon) July 31, 2017