बदमाशों का कहर : 8 हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती !

रिपोर्ट – बृज भूषण

आगरा : जिले में चोरों और डकैतों का कहर जमकर बरप रहा है। कल थाना फतेहपुर सीकरी कस्बे में एक तेल व्यापारी की हत्या कर डकैती की गई, तो वहीं आज आगरा थाना एत्मादउद्दौला में हथियारबंद बदमाशों ने एक मकान में दाखिल होकर डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला।

दरअसल, आगरा के थाना एत्मादउद्दौला के सांता कुंज कॉलोनी में अर्पण शर्मा का मकान है। यहां सुबह तड़के करीब 3 बजे तरफ 8 हथियार बंद बदमाशों ने घर की सीढ़ी के द्वारा दूसरी मंजिल पर प्रवेश कर अर्पण की पत्नी पूनम की कनपटी पर तमंचा लगाकर जमकर बैखोफ लूटपाट की।

पीड़ित के अनुसार बदमाश गले में पहने हुए सोने का नेकलेश, चार सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठियां, एक किलो चांदी और 70 हजार की नगदी लूटकर ले गए।

कांग्रेसी नेता पर हुआ जानलेवा हमला, नेता के लड़के के ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट !

वहीं नीचे रह रहे किरायेदार रवि के घर को भी बदमाशों ने निशाना बनाय़ा। रवि के घर से करीब 3 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी और 20 हजार रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी हुई है।

 

LIVE TV