बड़ा हादसा: बीकानेर एक्सप्रेस की 3 से 4 बोगियां पटरी से उतरी
बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की 3 से 4 बोगियां पटरी से उतरी हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तरीबंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा सामने आया है। यहां बीकानेर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस दौरान कई डिब्बे उतरने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। इसी के साथ कई अन्य टीमों को भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए आदेशित किया गया है।
ये हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ है। एक यात्री ने बताया, “अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।”