
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ यानी कि हर्षाली मल्होत्रा को लोग काफी पसंद करते हैं। हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं। इसी बीच हर्षाली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह करीना कपूर के गाने “मन सात समंदर” पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं। इस वीडियो में हर्षाली अपने घर के अंदर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही हैं। हर्षाली का यह डांस वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
हर्षाली मल्होत्रा ने डांस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “तुझे भर लूं अपनी बाहों में।” हर्षाली के इस डांस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने हर्षाली की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “भाई मुन्नी तो लगता है बड़ी हो गई।” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “देश की सबसे खूबसूरत लड़की।” इस तरह से फैन्स हर्षाली की वीडियो पर कमेंट और दिल-फायर वाला इमोजी बनाकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।