बाहुबली 2 को लेकर अब
ये अफवाह किसने फैलाई कि
कटप्पा की पत्नी का
नाम सिलबट्टा है,
बेटी का नाम दुपट्टा और पोते
का नाम देसी कट्टा है।
साथ ही सुनने में आया है कि
उसके गांव का नाम हड़प्पा है
और फेवरेट फूड गोलगप्पा है।
वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि
कटप्पा के खानदान का आखिरी
वारिस क्रिकेटर राबिन उथप्पा है !!!
जोक्स 2
एक शरारती बच्चा
मैडम से- मैं आपसे
लव करता हूं।
मैडम- पर मुझे
बच्चों से नफरत है।
बच्चा- मैं कोशिश करूंगा कि
बच्चा ना हो !!!
जोक्स 3
ऑपरेशन के बाद
संता- डॉक्टर साहब,
अब मैं रोग मुक्त हूं ना?
तभी एक आवाज आई-
बेटा डॉक्टर तो नीचे
रह गया…मैं तो
यमराज हूं !!!