‘फैन’ की इस एक्ट्रेस का बयान सुनकर शाहरुख़ को लगेगा सदमा
नई दिल्ली। फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख़ खान की सेक्रेट्री बनीं वालूशा डिसूजा का कहना है कि वह चाहती हैं कि अभिनेत्री के तौर पर अगली फिल्म अच्छी कहानी और अच्छे किरदार के आधार पर चुनेंगी। ‘फैन’ की एक्ट्रेस वालूशा ने भले ही शाहरुख़ खान के साथ अपनी पहली फिल्म की हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कुछ नहीं कर पाई थी।
‘फैन’ की एक्ट्रेस को चाहिए चुनौतीपूर्ण किरदार
सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली वालूशा ने कहा, “कहानी और किरदार अच्छा होना चाहिए। यह सबसे अहम है। मैं अभिनेत्री के तौर पर चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती हूं। मैं महान सिनेमा और महान भूमिकाएं करना चाहती हूं।”
मॉडल के रूप में रैंप पर जलवे बिखेरने के बाद वालूशा अब फिल्मों में सक्रिय हो चुकी हैं उन्होंने कहा, “कई चीजें मुझे रोमांचित कर रही हैं, लेकिन जब तक चीजें पूरी तरह तय नहीं हो जातीं, मैं कुछ नहीं कहूंगी।”
मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज हुई थी। वालूशा ने फिल्म में शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाया था।