
यूजर्स की निजी जानकारियां जमा करने और निजता का हनन करने पर फेसबुक के खिलाफ उपभोक्ता अधिकार संगठन भी केस कर सकते हैं। यह दावा किसी औऱ ने नहीं बल्कि बृहस्पतिवार को फेसबुक के खिलाफ एक मुकदमे की लक्समबर्ग स्थित यूरोपीय संघ की न्यायिक अदालत ने जारी सुनवाई में यहां के सलाहकार ने किया है।

यूरोप में फेसबुक के खिलाफ इस विचाराधीन मामले जैसे कई मुकदमे चल रहे हैं। सुनवाई में महाधिवक्ता रिचर्ड डे ला टूर ने कहा कि यूरोपीय संघ के सभी देश अपने यहां उपभोक्ता संगठनों को फेसबुर पर केस करने दें। यूजर्स के हितों में घुसपैठ की गई है। इस पर कार्रवाई के लिए मुकदमे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन का उल्लेख यह अधिकार यूजर्स को देता है।



