बोल्ड ज़रीन की हॉटनेस के साथ लॉन्च हुआ ‘अक्सर 2’ के मोशन पोस्टर
मु्ंबई। फिल्म अक्सर 2 का मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ है। मोशन पोस्टर से फिल्म के मुख्य किरदारों का फर्स्ट लुक सामने आया है। अक्सर 2 का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर लॉन्च हुआ है।
फिल्म अक्सर 2 में ज़रीन खान और गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला लीड किरदार में हैं। यह फिल्म साल 2006 में आई अक्सर की सीक्वल है। फिल्म अक्सर में इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डीनो मोरिया लीड किरदार में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: फरहान की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का पहला गाना लॉन्च
फिल्म अक्सर 2 के मोशन पोस्टर में ज़रीन एक बार फिर जबरदस्त बोल्ड अंदाज में दिखी हैं। ज़रीन का बोल्ड अंदाज उनकी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ की याद दिलाता है। टीजर में ज़रीन और गौतम की पहली झलक सामने आई है।
सिद्धि विनायक क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म अक्सर 2 की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। बीते महीने फिल्म का एक और टीजर लॉन्च हुआ था। उस टीजर में किसी की झलक सामने नहीं आई थी।
यह भी पढ़ें: किम कार्डशियां को है इस वक्त सिर्फ आपकी राय का इंतज़ार
गौतम रोडे इस फिल्म से पहले छोटे पर्दे पर काफी नाम कमा चुके हैं। उसके अलावा गौतम कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आए हैं। स्टार प्लस के फेमस शो ‘सरस्वतीचन्द्र’ से गौतम को अच्छी पहचान मिली थी।
ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म अक्सर 2 से गौतम दर्शकों का दिल जीतने में कितना कामयाब होते हैं।
Here’s the motion poster of my new project @aksar2film .. Witness the mystery unfold in cinemas soon! #Aksar2 @ananthmahadevan @narenbajaj pic.twitter.com/aSZ6EAQtIs
— Gautam Rode (@gautam_rode) August 3, 2017
https://youtu.be/F_Xrrg1bKoI?t=14