
मुंबई। तेलुगू-तमिल अभिनेता संदीप किशन की हालिया रिलीज ‘नेक्स्ट एंटी’ उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन इससे अभिनेता बेफिक्र हैं।
संदीप ने कहा, “अगर जरूरत पड़ी, तो मैं दोबारा से फिल्म करूंगा। मैंने कुणाल कोहली के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा है। मैं उनके काम को देखकर बड़ा हुआ हूं। वह तेलुगू में उतने दक्ष नहीं हैं, लेकिन वह मेरे और तमन्ना भाटिया द्वारा निभाए गए किरदार की प्रत्येक बारीकी से वाकिफ थे।”
आखिर गलती कहा हुई? उन्होंने कहा, “मुझे यहां सही या गलत शब्द के बारे में नहीं पता, क्योंकि मुझे लगता है कि फिल्म सही बनी थी। हम फिल्म की मार्केटिंग और उसके प्रचार में कहीं न कहीं चूक गए। ‘नेक्स्ट एंटी’ तेलुगू दर्शकों के लिए बिल्कुल नई भाषा थी। इसमें मेरा किरदार और तमन्ना लव लाइफ और सेक्स पर बातें करते हैं।”
संदीप ने कहा, “दर्शकों को फिल्म पसंद आनी चाहिए थी, जो कि नहीं हो पाया। तेलुगू सिनेमा विकास कर रहा है। न केवल ‘बाहुबली’, हमारे पास ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘द गाजी अटैक’ और ‘गुडाचारी’ जैसी सफल फिल्में हैं। इसलिए ऐसा नहीं है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दर्शक बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं। हमने उन्हें नई सिनेमाई भाषा की ओर हमारे प्रयास की सराहना का कारण ही नहीं दिया।”
संदीप इससे फिलहाल अब आगे बढ़ चुके हैं।
उन्होंने कहा, “मैं अब तेलुगू फिल्म ‘नीनू वीडानी नेनु नेने’ के साथ निर्माता बन गया हूं। मेरी फिल्म में मुख्य भूमिका अन्या सिंह निभा रही हैं, जो ‘कैदी बैंड’ की एक बहुत ही प्रतिभाशाली लड़की है। यह फिल्म गेम चेंजर साबित होगी।
राहुल गांधी ने इशारों में बताया छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम
यह आंशिक रूप से एक अलौकिक थ्रिलर है, लेकिन यह कुछ अलग है, जिसे बता पाना मुश्किल है। मैं हंसिका मोटवानी के साथ ‘तेनाली रामकृष्ण बीएबीएल’ नामक एक कोर्टरूम कॉमेडी की भी शूटिंग कर रहा हूं।”
हॉकी विश्व कप : इंग्लैंड को 6-0 से हराकर बेल्जियम फाइनल में
संदीप ने हालांकि तमिल और हिंदी में फिल्में की हैं, लेकिन वह तेलुगू को अपनी जमीन मानते हैं। उन्होंने कहा, “मैं आंध्र में जन्मा और वहीं पला-बढ़ा। तेलुगू मेरी मातृ-भाषा है, लेकिन मैं तमिल भी काफी अच्छी बोलता हूं। बतौर अभिनेता मैंने अपने करियर में एक तमिल, एक तेलुगू और एक हिंदी फिल्म की है। मुझे लगता है कि अच्छे सिनेमा की सराहना में भाषा बाधक नहीं है।”