
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को चौंका दिया। इस हमले में सात यात्रियों की मौत हो गई थी और 25 घायल हो गए थे। इस हमले के बाद विपक्ष और प्रतिपक्ष के सभी नेताओं ने हमलावरों की कड़ी आलोचना की है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने आतंकियों कड़े शब्दों में निंदा की है।
यह भी पढ़े:- अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले पर कुमार विश्वास ने दी पाक को गाली, लोगों ने की तारीफ
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि इस हमले में शामिल आतंकी कश्मीरी या मुसलमान नहीं हो सकते हैं वो बाहर के लोग है। क्योंकि वह हमेशा अमरनाथ यात्रा के शुभचिंतक रहे हैं और वो अपनी पीठ पर यात्रियों के सामान ढोते है।
उन्होंने कहा कि राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार थी तब तक अमरनाथ यात्रियों को आतंकवादियों ने निशाना नहीं बनाया था लेकिन इस बार राज्य और केंद्र सरकार के तमाम दावों के बाद भी आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनया। इससे ये तो तय हो ही गया है कि सरकार के तमाम सुरक्षा दावे फेल हो चुके है।
बता दें 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी। यात्रा शुरू होने के साथ ही खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि आतंकी यात्रियों को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद करीब 40 हज़ार सुरक्षाकर्मी यात्रियों की सुरक्षा में लगाए गए थे।
यह भी पढ़े:- अनंतनाग हमला: अमरनाथ यात्रियों पर अटैक का मास्टरमाइंड था आतंकी इस्माइल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर कायरतापूर्ण हमले पर दुख जताने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकने वाला नहीं है।
यह देखें:-