एसबीआई की इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर पाया काबू

दिल्ली।दिल्ली के अतिसंवेदनशील मार्गों में से एक संसद मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इमारत में बुधवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई।

एसबीआई की इमारत में लगी आग

जानकारी मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और सुबह करीब 8.30 बजे तक उस पर काबू पा लिया गया। फिलहाल राहत व बचाव का कार्य जारी है।

हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आग किस कारण से और कितने बजे लगी। ये भी पता नहीं चल सका है कि इस आग से कितनी हानि हुई है।

LIVE TV