फराह ने किया विशाल ददलानी को सपोर्ट, कहा-बोलने की है आजादी
मुंबई| कोरियोग्राफर और फिल्मकार फराह खान ने जैन मुनि तरुण सागर के खिलाफ टिप्पणी करके विवादों में फंसे संगीतकार विशाल ददलानी के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। हरियाणा पुलिस ने जैन मुनि के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने को लेकर सोमवार को ददलानी और कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें; जॉन अब्राहम के साथ अब सोनाक्षी मचाएंगी धूम
फराह खान ने किया साथ काम
2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में ददलानी के साथ काम कर चुकीं फराह से ददलानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने गुरुवार को कहा, “एक दोस्त के तौर पर मैं हर तरह से ददलानी का समर्थन करती हूं। अगर हम कहते हैं कि हमारा देश लोकतांत्रिक है, तो लोगों को जो वे चाहें, वह कहने की आजादी होनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें; करण जौहर ने दी फिरौती तो भड़क उठा शिवाय
ददलानी ने पिछले सप्ताह हरियाणा विधानसभा में जैन मुनि तरुण सागर द्वारा व्याख्यान दिये जाने के खिलाफ ट्विटर पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।
इसके बाद ददलानी ने माफी मांग ली थी और साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) भी छोड़ दी थी।