प्लेबैक सिंगर कुमार सानू को हुआ कोरोना
कोरोना का कहर देश में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या कम तो रही हैं पर अभी तक इसका कोई ठोस इलाज नहीं पाया है। वहीं बॉलीवुड में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में प्लेबैक सिंगर कुमार सानू कोरोना की चपेट में आ गए है।
आपको बता दें, कुमार सानू अपने परिवार से मिलने के लिए अमेरिका जाने वाले थे। जिसके पहले ही वो कोरोना संक्रमित हो गए और उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा। जिसकी जानकारी खुद कुमार सानू ने फेसबुक के द्धारा दी। कुमार सानू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर दी।
पोस्ट में सिंगर कुमार सानू ने लिखा, ‘दुर्भाग्यवश सानू दा (कुमार सानू) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करें, धन्यवाद।’ मिली जानकारी के मुताबिक कुमार सानू मुंबई में जहां रहते हैं बीएमसी ने उस बिल्डिंग के फ्लोर को सील कर दिया है।