प्रेम-प्रसंग! परिजनों ने नही मानी शादी की बात तो युगल ने लगाई फांसी

रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप बाराबंकी

बाराबंकी – बाराबंकी जिले के थाना सफदरगंज अंतर्गत पल्हरी गांव के पास प्रेमी युगल ने बाग में एक साथ रस्सी के फंदे से फाँसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार प्रेमी युगल दोनो की शिनाख्त हो गयी हैं।

मृतक युवक जोमैटो व स्वीगी में करता था काम ,पास से मिले आधार कार्ड के बाद सफदरगंज कस्बे के निवासी 22 वर्षीय शिवम यादव के रूप में हुई , वही प्रेमिका की भी शिनाख्त पुलिस ने कर ली हैं मृतक के शव के पास मिली स्विगी व जोमाटो की टीशर्ट , डिलीवरी बैग से पुलिस को पता चला , एएसपी अशोक शर्मा के अनुसार दोनों की शिनाख्त हो चुकी हैं।

मौके पर मोबाइल व मोटरसाईकिल देख लोगो ने जब पेड़ पर देखा तो दोनो के शव लटक रहे थे दोनो आपस मे प्रेम करते थे लेकिन दोनों के परिजन दोनो की शादी नही करना चाह रहे थे जिसके बाद दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी।

एक बार फिर सुर्खियों में छाई राखी सावंत , रोती हुई लड़की की फोटो सोशल मीडिया में कि शेयर…

पता चला की युवक और युवती के शव लटकते मिले , शव को पोस्ट मार्टम के लिए शव भेज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं वही एएसपी अशोक शर्मा का कहना हैं पोस्ट मार्टम के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी ।

LIVE TV