
नई दिल्ली। यूं तो कई ऐसी जगह हैं जहां पर प्रेमी युगल जाकर मन्नत मांगते हैं और उनकी मन्नतें पूरी भी होती हैं। कहीं मंदिरों में घंटी बांधी जाती है तो कहीं रेशमी धागा, पर क्या आप जानते हैं कि एक सुरंग है जहां जानें से प्रेमीयुगलों की मुराद पूरी हो जाती है। इस सुरंग को यूक्रेन के युगल ‘टनल ऑफ लव’ में होता है।
यह कलेवन शहर से 7 किलोमीटर दूर है। यह 3 किलोमीटर का एक प्राइवेट रेलवे ट्रैक है, जो पेड़ों से इस तरह ढंका हुआ है, जैसे ऊपर छत हो। यह ट्रैक एक फायर बोर्ड फैक्ट्री का है। एक ट्रेन दिन में तीन बार उस फैक्ट्री को वुड सप्लाई करती है, बाकी टाइम ट्रैक कपल्स और प्रकृतिप्रेमी लोगों के सैर-सपाटे के काम आता है। खास बात यह भी है कि यह टनल साल में तीन बार अपना रंग बदलती है। जब बसंत आता है ये हरी हो जाती है।
गर्मियों में टनल हल्की भूरी हो जाती है। वहीं सर्दियां आते ही सफेद बर्फ की चादर ओढ़ लेती है। हालांकि मौसम कोई भी हो, कपल्स सालभर यहां आते हैं और रोमांटिक फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं। यह भी कहा जाता है कि यहां कपल्स की मांगी गई मुराद पूरी होती है।