शादीशुदा महिला से इश्क लड़ाना पड़ा महंगा, मिली ऐसी सजा..
नई दिल्ली। कहते हैं प्यार अंधा होता है। या यूं कहें कि प्यार का पहला अक्षर ही अधूरा होता है। कुछ ऐसा ही हुआ लक्सर कोतवाली में जहां एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की ऐसी सजा मिली की वो कहीं मुंह दिखाने के काबिल नही रहे।
लक्सर कोतवाली के सेठपुर गांव के एक व्यक्ति को इश्क लड़ाना इतना भारी पड़ गया कि उसे जूते खाने पड़ गए। यहां रहने वाले एक युवक की कुछ समय पहले गांव की ही एक विवाहिता से अंखियां लड़ गई। कुछ दिनों तक उनका चोरी-छिपे मिलना-जुलना चला। लेकिन, सामाजिक बंदिशों के चलते दोनों एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे। इस पर प्रेमी युवक ने हाल में विवाहिता को मोबाइल गिफ्ट किया और सुझाया कि उसे जब भी फुर्सत मिले, इससे बात कर लेना।
उसके बाद से सब कुछ उनकी मर्जी से चल रहा था, लेकिन एक दिन दोपहर मामला तब खुल गया, जब विवाहिता के परिजनों को मोबाइल की रिंगटोन सुनाई दी। उस वक्त विवाहिता घर का कामकाज निबटाने में जुटी थी। मोबाइल कमरे में रखा था। मोबाइल के बारे में पूछे जाने पर विवाहिता परिजनों को बरगलाने की कोशिश करने लगी, मगर सख्ती दिखाने पर उसने सब कुछ उगल दिया। इसके बाद शुरू हुई मोबाइल गिफ्ट करने वाले प्रेमी युगल की तलाश।
शाम को इस मुद्दे पर गांव में बिरादरी की पंचायत बैठी। इसमें प्रेमी को बुलाकर पहले तो खरी खोटी सुनाई गई और फिर उसे सजा देने पर बहस कराई गई। बिरादरी के लोगों ने प्रेमी युवक की करतूत पर कड़ा ऐतराज जताया और दंडस्वरूप उसे पांच जूते मारने की फरमान सुना डाला। पंचायत के सामने ही युवक को पांच जूते मारे गए। इसके बाद भविष्य के लिए चेतावनी देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने घटनाक्रम के संबंध में जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की। गांव वाले भी इस बारे में कुछ बोलने से बच रहे हैं। हां, दबी जुबां में चर्चे खूब हो रहे हैं।