प्रशासन के बल पर भू-माफिया का कब्जा
मऊ मुन्शीपुरा क्षेत्र में प्रशासन के बल पर भू-माफिया का कब्जा मुहल्लेवासी व पुर्व सभासद के विरोध करने पर भू-माफिया फरार| दस अप्रैल को पुर्व सभासद ने लगाया था आरोप कि सारहू चौकी इंचार्ज मोटी रकम लेकर करवा रहे थे कब्जा बताया जाता है कि जिस जमीन का मामला है उस पर स्टे लगा हुआ है और आज फिर उसी जमीन को लेकर एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है जैसा कि जावेद अहमद जो जमीन की रखवाली करते हैं वो गेट पर भुमी स्वामी का नाम लिखवा रहे थे तभी प्रशासन को खबर लगी मौके पर सारहू चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ पहुंचे और नाम लिखने को माना किया वहीं से मामला तूल पकड़ लिया सारे मुहल्लेवासी की भीड़ इकट्ठा हो गई तभी सारहू चौकी इंचार्ज द्वारा और सिपाहियों को बुलाया गया भुमि रक्षक जावेद को धक्का मारते हुए ले जाने लगे आक्रोशित जनता विरोध किया तो पुलिस ने खदेड़ते हुए मुहल्ले के अंदर तक दौडा लिया भूमि रक्षक को कोतवाली लेकर चले गये है।