प्रयागराज में खौफ की ज़िंदगी जीने को मजबूर समाजसेवी का परिवार, बदमाशों के हमले का सता रहा डर
REPORT—SYED RAZA, PRAYAGRAJ
प्रयागराज में पुलिस के लचर रवैया से एक समाजसेवी एवं व्यापारी पल पल खौफ की जिंदगी जीने को मजबूर है साथ ही समाजसेवी योगेश तिवारी का परिवार पिछले डेढ़ महीनों से उनके साथ ही नहीं रह रहा है। आपको बता दें बीते 10 जनवरी की देर रात 2:00 बजे योगेश तिवारी के घर कुछ अज्ञात बदमाश असलहा लेकर हत्या करने के इरादे से गेट से कूद करके घर में प्रवेश हुए थे । इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
घटना के दौरान 8 से 10 अज्ञात बदमाश अपने मुंह को ढक कर के योगेश तिवारी के घर के बाहर पहले तो मोहल्ले का ज्याजा लेते हैं और कुछ ही देर के बाद हाथों में असलहा लेकर के गेट के अंदर कूद जाते हैं ।घटना की आहट लगते ही योगेश तिवारी जैसे ही शोर मचाते हैं उसके बाद ही सभी बदमाश रफूचक्कर हो जाते हैं । घटना प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र की है। पूरी घटना के दौरान योगेश तिवारी का परिवार घर में ही था और घटना की वजह से परिवार अब इतना डरा और सहमा हैं कि पूरा परिवार डेढ़ महीने से घर से दूर रिश्तेदार के मकान में रहने को मजबूर है।
योगेश तिवारी का कहना है कि उसकी दुश्मनी किसी से नहीं है लेकिन पुलिस के लचर रवैया से इतना परेशान हो गया है कि अब वह परिवार सहित लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आवास के बाहर धरने पर बैठ जाएगा। हैरान करने वाली बात यह है कि मामला दर्ज हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि कितनी भारी संख्या में अज्ञात बदमाश बेखौफ होकर के वारदात को अंजाम देने के लिए दिखाई दे रहे हैं उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और टीम को गठित कर दिया गया है और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
जनता की शिकायतों को दूर करने को लोकमंगल दिवस का आयोजन
हैरानी की बात यह भी है कि जिस जगह यह वारदात हुई वह बेहद पॉश इलाका है और अधिकतर हर घर में के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं इसके साथ ही जिस दिन यह घटना हुई उस दिन माघ मेला चल रहा था साथ ही पहला स्नान पर्व था और संगम क्षेत्र से घटनास्थल बिल्कुल सटा हुआ है। मेला क्षेत्र में उस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
हजारों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था इसके बावजूद भी 8 से 10 संख्या में आए बेखौफ बदमाशों की ये कोशिश साफ दर्शा रही है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी चाक-चौबंद है।