युवाओं की इच्छाओं के अनुरूप शासन में बदलाव जरूरी : मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि एक-दूसरे से जुड़े विश्व में विकास एवं युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए देश में शासन में बदलाव जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के एक कार्यक्रम यह बात कही।
प्रधानमंत्री मोदी बदलाव के पक्षधर
पीएम मोदी ने कहा, ” विकास अब संस्थानों और विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर है। 30 साल पहले देश को स्वयं की समस्याओं को समझ कर उसका समाधान निकालने की जरूरत थी। लेकिन, आज विभिन्न देश एक-दूसरे पर निर्भर और आपस में जुड़े हुए हैं।”
मोदी ने कहा, “भारत में बदलाव शासन में बदलाव के बिना नहीं हो सकता। हम 19वीं शताब्दी की प्रशासनिक प्रणालियों के साथ 21वीं सदी में आगे नहीं बढ़ सकते।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कोई भी देश अकेले विकास नहीं कर सकता। भारत की युवा पीढ़ी कुछ अलग और हटकर सोच रही है। सरकार बीते कल के आधार पर आगे नहीं बढ़ सकती।”
उन्होंने कहा कि वह सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और उनका अगला कदम सरकार से बाहर के लोगों से सुझाव लेना है।