हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आज साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन केबिनेट मंत्री शाहिद मंजुर। मंत्री जी जनपद के गरीब मजदूरों को 12 सौ साइकलों का वितरण किया। लेकिन मंत्री जी ये भी भूल गए की उन 12 सौ मजदूरों में कुछ महिलाए भी आई थी पर मंत्री जी का उन पर कोई ध्यान नहीं दिया और महिलाओं को भी जेन्स साईकिल बात दी।
आपको बता दे की आज जनपद में मंत्री शहीद मंजुर को 12 सौ साइकिलों के वितरण के लिए हापुड़ श्रम विभाग द्वारा बुलाया गया। मंत्री जी ने मंच पर लोगो को सपा सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया। एक तरफ तो मंत्री जी लोगो को सपा सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे दूसरी तरफ सपा सरकार की योजनाओं की किताबो को एक तरफ इस प्रकार फेक दिया गया जैसे मानो उनकी योजनाओं की लोगो को कोई जरूरत ही नहीं हो।और मंत्री जी ने महिलाओं को भी वही साईकिल दे दी जो पुरुषों के लिए आई थी जब इस बारे में मंत्री जी से पूछा गया तो सुनिए कैसे पल्ला झड़ते नजर आये मंत्री जी।
बाइट –शहीद मंजुर ( केबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग )