पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट में घर बैठे ही जमा कर सकते हैं पैसा, IPPB ऐप के जरिए होगा काम

अगर आपका रेकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट पोस्ट ऑफिस में है तो आपको इसमें पैसा जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ऐप के माध्यम से पोस्ट ऑफिस आरडी में ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं। अपनी मासिक किस्त को इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपने आरडी खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है।

ऐप से कैसे कर सकते हैं डिपॉजिट?

  • अपने बैंक खाते से IPPB अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें।
  • DOP प्रॉडक्ट्स पर जाएं और यहां पर रेकरिंग डिपॉजिट चुनें ।
  • RD अकाउंट नंबर और फिर DOP कस्टमर आईडी लिखें।
  • इंस्टालमेंट पीरियड और अमाउंट दर्ज करें ।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आपको IPPB ऐप के जरिए किए गए पेमेंट ट्रांसफर के लिए सूचित करेगा।
  • आप इंडिया पोस्ट द्वारा ऑफर की जाने वाली अन्य स्कीम्स में भी आईपीपीबी बचत खाते के माध्यम से नियमित भुगतान कर सकते हैं।

क्या है RD?
रेकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और इसके मेच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। इंडिया पोस्ट की आरडी में 5.8% ब्याज मिल रहा है।

100 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम जमा करा सकते हैं। मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है।

2018 में शुरू हुआ था इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत 1 सितंबर 2018 को हुई थी। IPPB देशभर में फैले 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस और 3 लाख पोस्टल एम्पलॉयीज के जरिए सेवाएं दे रहा है। इसमें 1.35 लाख पोस्ट ऑफिस ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। IPPB मौजूदा समय में 13 भाषाओं में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

LIVE TV