पैसों ने ही कर दिया था डिप्रेस, प्रत्यूषा ने घर वालों को दिए थे 2.5 करोड़ रुपए
एजेंसी/मुंबई : टीवी जगत की आनंदी के सुसाइड केस में रोजाना एक नया खुलासा हो रहा है। पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि आनंदी ने अपने परिजनों व अपने बॉयफ्रेंड राहुल राज के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे। इसके बाद से राहुल और बुरी तरह फंसता दिख रहा है।
पुलिस के अनुसार, प्रत्यूषा ने चार साल पहले अपने परिवार वालों को 2.5 करोड़ रुपए दिए थे। प्रत्यूषा ने बीते 10 माह में राहुल के अकाउंट में भी 35 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। जब पुलिस ने पैसों के मामले में प्रत्यूषा के परिजनों से पूछताछ की, तो वो कुछ भी नहीं बोल पाए।
कहा जा रहा है कि प्रत्यूषा के माता-पिता व राहुल सभी मिलकर प्रत्यूषा पर पैसों के लिए दबाव बना रहे थे, इसी वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थी। इसी कारण प्रत्यूषा ने परिजनों का फोन उठाना भी बंद कर दिया था। जांच में यह भी सामने आया कि राहुल फिल्म प्रोडक्शन का बिजनेस शुरू करना चाहता था।
जिसके लिए उसने प्रत्यूषा से बड़ी रकम भी ली थी। राहुल के साथ लिव-इन रिलेशन में आने के बाद प्रत्यूषा ने न तो पेरेंट्स को पैसे दिए और न ही उनसे कॉन्टैक्ट रखा। सूत्रों के मुताबिक, प्रत्यूषा के दो खातों में अब भी 75 लाख रुपए मौजूद हैं।