पैसों के बटवारे के लिए झगड़ रहे सपा नेता

झगड़ालखनऊ। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से सांसद व केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर मचे संग्राम को लेकर कहा कि यह साढ़े चार साल में कमाए गए धन के बंटवारे का झगड़ा है। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान मनोज सिन्हा ने यह बात कही।

जीपीओ में ई-कमर्स पार्सल के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए आए राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सपा में जो कुछ चल रहा है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है। यह झगड़ा प्रदेश को कई साल पीछे ले जाएगा।

सिन्हा ने कहा कि इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद समय की बचत होगी। वाराणसी, लखनऊ और मेरठ में तीन नए परिक्षेत्र बनाए गए हैं। महानगरों में एक दिन के भीतर यानी उसी दिन पार्सल की डिलीवरी देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस दौरान डाक विभाग के महानिदेशक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि ई-कॉमर्स पार्सल केंद्र चार माह में शुरू हो जाएगा। इससे पार्सल का कार्य एक जगह आधुनिक मशीनों से होगा। नतीजतन, पार्सल भेजने और समय से डिलीवरी की क्षमता बढ़ेगी। मौजूदा समय में लखनऊ में रोजाना ढाई हजार पार्सल बुक हो रहे हैं जो बढ़कर छह से सात हजार हो जाएंगे।

LIVE TV