देश में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल हुआ सस्ता, नई कीमतें लागू

 पेट्रोल के दामनई दिल्‍ली। पेट्रोल की कीमतों में लगातार दूसरी बार इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके विपरीत डीजल की कीमतों में कमी की गयी है। यह 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 64.21 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। इसके विपरीत डीजल के दाम घटकर 52.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।

कीमतें गुरुवार की आधी रात से लागू हो गयी हैं। तीनों सरकारी कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। कंपनियां इस समीक्षा के दौरान डॉलर और रुपये की विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।

गौरतलब है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं। जिसके बाद लगातार कटौती के बाद दामों में इजाफा किया गया है।

दरअसल भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 44.44 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह मंगलवार को दर्ज कीमत 44.66 डॉलर प्रति बैरल से कम है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत बुधवार को घटकर 2975.88 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि मंगलवार को यह 2987.78 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया बुधवार को कमजोर होकर 66.96 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 66.90 रुपये प्रति डॉलर था।

LIVE TV