
आगरा के थाना जैतपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं दो अन्य बदमाशों ने पुलिस को देखकर हथियार डाल दिए।

आगरा के जैतपुर में पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी जिस पर बदमाशो ने पुलिस पर फायर किया, पुलिस की जवाबी करवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे डर कर उसके साथियों ने खुद ही हथियार डाल दिए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। जैतपुर थाने में वांछित तीन बदमाशों की लोकेशन पुलिस को मुखबिर से मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। ये देख पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके साथियों से पूछताछ भी की जा रही है।