पीएम मोदी से मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती बोलीं, पाक से नहीं होगी कोई बात, हम खुद करेंगे फैसला

पीएम मोदीनई दिल्‍ली। जम्‍मू कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कश्‍मीर मसले को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। मुलाकात के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्‍मीर के हालात को लेकर चिंता में हैं।

पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने मीडिया के सामने पाकिस्‍तान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने अब बातचीत का मौका गंवा दिया है। उनके साथ किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की जाएगी। महबूबा ने साफतौर पर कहा कि कश्‍मीर में पाकिस्‍तान माहौल खराब कर रहा है।

मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी और पीडीपी सरकार कश्‍मीर में शांति चाहती है। इसके लिए वह काफी प्रयास कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें और मौका दिया जाए। आपको बता दें कि बीते दिनों कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की खबरें थीं। इसके बाद ही जम्‍मू कश्‍मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंची और उनसे थोड़े और समय की मांग की।

सूत्रों के मुताबिक इस चर्चा में दोनों के बीच कश्‍मीर से धारा 370 खत्‍म करने पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि सीएम महबूबा मुफ्ती ने इसके लिए पीएम मोदी के सामने हामी भी भर दी है। हालांकि इसपर महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से कुछ नहीं कहा है।

 

LIVE TV