आरएसएस के इशारों पर नाचते हैं मोदी, सियासत के चलते पैदा कर रहे धार्मिक विवाद
बागपत। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने यहां एक सभा में पीएम मोदी पर निशाना साधा। बिना नाम लिए ही मदनी ने उन्हें आरएसएस के हाथ का खिलौना बता दिया। उन्होंने कहा- जैसे आरएसएस नचाती है, वैसे ही बीजीपी घूमती है। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथो लेते हुए मुसलमानों पर डोरे डालने वाली पार्टी बताया।
पीएम मोदी पर निशाना साधा
अरशद मदनी ने कहा, “सपा ने जो पिछले चुनावी वादे किये थे, उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया। अब विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, अब सपा नेता फिर मुसलमानों पर डोरे डालने लगे हैं।”
मदनी बृहस्पतिवार को जैन स्थानकवासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सर्वधर्म एकता परिषद के तत्वावधान में सर्वधर्म सद्भावना दिवस एवं विश्व शांति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम में भाग लेने आए और पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा सियासत पार्टियां हिंदू और मुस्लिम को लड़ाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है, जबकि हजारों साल से हिंदू और मुस्लिम भाईचारे से रहे हैं। अब उन्होंने वोट की खातिर जहर घोलने का काम किया है। हमें इससे सचेत रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम और ईसाई समाज को वोट से महरूम करने के लिए आवाज उठ रही है। लेकिन बीजेपी सरकार खमोश है यहाँ तक की घर वापसी पर भी बीजेपी अब चुप्पी साधे है।
उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव के संबंध में कहा सपा सरकार ने उनसे जो वादे किये थे, एक भी पूरा नहीं किया है। अब चुनाव नजदीक है तो सपा नेता फिर से मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में आठ आतंकवादियों के एनकाउंटर के मुद्दे पर उन्होंने कहा वे सियासी आदमी नहीं है, वे धार्मिक व्यक्ति है, लेकिन आज जो आवाम बोल रहा है और आवाज उठ रही है, इसमें कुछ न कुछ अंदर ही गड़बड़ी है।
तीन तलाक के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा जैसा आयोजन बड़ौत में हुआ है, ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहे तो जो सियासती लोगों ने हिंदू और मुस्लिम के बीच दीवार खड़ी करने का काम किया है, वह पट सकती है।
इस दौरान उनके साथ शहर इमाम मौलाना आरिफ उल हक, अमित राय जैन, विनय शर्मा रहे।