पीएम मोदी को मिली नई ताकत, कश्मीर आया देश के साथ
श्रीनगर। सार्क सम्मेलन के आयोजन पर पाकिस्तान को झटका देने की तैयारी कर रहे पीएम मोदी को नई ताकत मिली है। श्रीनगर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पूरी तरह से उनके साथ आ गई हैं।
PM Modi went to Lahore, why? For us because he understood the importance of improved relations between India-Pakistan: J&K CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/K4YuhPGJjZ
— ANI (@ANI) September 28, 2016
उन्होंने उरी हमले का जिक्र करते हुए कहा,’ क्या प्रधानमंत्री मोदी इसलिए लाहौर गए थे। वह कश्मीर की दिक्कत को समझते हैं। वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हों। लेकिन उरी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से सारी कोशिशों पर पानी फिर गया।’
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज श्रीनगर में उज्ज्वला योजना की शुरुआत करने पहुंची थी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया। इस कार्यक्रम में श्रीनगर की जनता मौजूद थी, जिसने उनके बयान का स्वागत जोरदार तालियों से किया। इस मौकेे पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डॉ जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का असर अब कश्मीर तक पहुंच रहा है। उज्ज्वला योजना की शुरुआत होना इसका सबूत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश को एक धागे में बांधे रखना चाहती है। सरकार सभी योजनाओं को पूरे देश में समान रूप से लागू कर रही है। ऐसी स्थिति में कश्मीर के लोगों को भी केन्द्र और राज्य की सरकार का साथ देना चाहिए।