‘मोदी के कारण युवा बंदूक उठाने के लिए मजबूर’

नई दिल्ली। अलगाववादी नेता यासीन मलिक यासीन मलिक ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है। यासीन मलिक का कहना है कि एक बार फिर कश्मीरी युवा बंदूक उठाने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि उनके साथ नाइंसाफी और अत्याचार हो रहा है।

जेकेएलएफ नेता यासीन ने कहा कि बिना किसी वजह से घर में घुसकर कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया जा रहा है और थाने में ले जाकर उन पर अत्याचार हो रहा है। मलिक कहा कि कश्मीर में 2008 में बंदूक छोड़ जो युवा मुख्यधारा में जुड़े गए थे। आज इन युवकों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी पर यासीन मलिक ने साधा निशाना

मलिक का कहना है कि मोदी कभी भी अटल जी के रास्ते पर नहीं चल सकते हैं। मोदी लोगों को डरा कर रखना चाहते हैं। पीएम ने जो चुप्पी कश्मीर को लेकर साध रखी है उससे साफ होता है कि वो लोगों के अंदर खौफ देखना चाहते हैं। मलिक ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कहा कि अगर उनके अंदर किसी बात को लेकर उधेड़बुन हैं तो वो कश्मीरी लोगों से बात करें।

अमानुल्ला खान के निधन पर हुई थी गिरफ्तारी

यासीन मलिक को संगठन के संस्थापक सदस्यों में से एक अमानुल्ला खान के निधन के बाद नमाज-ए-जनाजा में हिस्सा लेने से रोकने के लिये हिरासत में ले लिया गया था। जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अमानुल्ला खान के गायबाना नमाज-ए-जनाजा में भाग लेने से रोकने के लिये पुलिस ने मलिक को उनके मैसुमा क्षेत्र स्थित आवास से हिरासत में ले लिया था। उन्हें कोठीबाग थाने में रखा गया था।

LIVE TV