
कोरोना से प्रभावित 10 राज्यों के 54 जिलों की डीएम के साथ पीएम मोदी ने बैठक की। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम के भी सामिल होने की सूचना है। इसी के साथ पश्चिम बंगाल के 9 जिलों के डीएम भी इस बैठक में शामिल रहें।

बैठक खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी सीएम को पुतले की तरह बैठा दिया गया था। किसी को कुछ बोलने ही नहीं दिया गया।
आपको बता दें कि पीएम मोदी की ओर से यह बैठक कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर थी। इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव शामिल थे।