पिता और बहनों की हत्या के आरोपी को पुलिस ने 18 घंटे बाद किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ अहम खुलासा

बागपत: ट्रिपल मर्डर के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को 18 घंटे बाद खेड़ा हटाना गांव के यमुना खादर से गिरफ्तार किया गया है।

मामले को लेकर सीओ युवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले अवैध रेत खनन भी करता था। लिहाजा मर्डर करने के बाद वह खेड़ा हटाना के यमुना खादर में जाकर छिप गया था। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में जमीन से बेदखल करने का ही ट्रिपल मर्डर का कारण बताया है।

LIVE TV