
लखनऊ। 500-1000 के नोट बैन से नाराज मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया, तो जवाब देने के लिए केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती आगे आईं। उमा ने कहा, ‘मायावती अपने पास रखे कालेधन को गरीबों में बांट दें।’
उन्होंने कहा 500-1000 के नोट बैन से ब्लैक मनी खत्म हो जाएगी। ऐसे में मायावती के पास एक ही रास्ता है कि वह तिब्बत जाकर अपने पापों का प्रायश्चित करें। उमा भारती का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब मीडिया में मायावती के बसपा कार्यालय की वो तस्वीरें वायरल हैं, जिनमें गाडि़यों से बॉक्स निकालकर कार्यालय में जमा कराए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, मायावती के कार्यालय में जमा हो रहे इन बॉक्स में कालाधन है।
इससे पहले मायावती ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐलान गैरवाजिब है। मायावती ने 500-1000 के नोट बैन को आर्थिक आपातकाल करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने अपने लोगों को पहले ही इस फैसले की भनक दे दी थी। उन लोगों ने अपना पैसा विदेश में जमा करा दिया है।
मायावती के इसी बयान पर उमा भारती ने जवाब दिया है। यूपी के जालौन में उमा भारती ने कहा कि मायावती को अपने पास रखे हुए कालेधन को गरीबों में बांटना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं कर सकीं, तो उनका ही सारा पैसा बेकार जाएगा। उनके जमा हुए कालेधन पर कीड़े लग जाएंगे।