Viral : …और सबके सामने गड्ढे में डूब गया युवक!
दरअसल, पूरे अांध्रप्रदेश और तेलंगाना में बारिश का कहर जारी है। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। लोगों को आवाजाही में दिक्कत महसूस हो रही है।
युवक पानी से लबालब सड़क पर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क पर बने बड़े से गड्ढे में जा गिरा। सड़क पर पानी होने से गड्ढे का पता नहीं चल सका।
#WATCH Biker falls into a pothole in rain affected Nizampet area of Hyderabad, was later safely rescued (24.09.2016) pic.twitter.com/MGPg7E90h4
— ANI (@ANI_news) 25 September 2016
तेलंगना और आंध्रप्रदेश में बारिश की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। बरसात के कारण तेलंगाना के मेडक जिले में शुक्रवार रात से अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई।
इन हालात से निपटने के लिए आंध्रप्रदेश में आर्मी लगाई गई है। एनडीआरएफ की टीम भी काम जारी रखे हुए है।