पाक PM इमरान ने गरीबों के लिए किया बड़ा आदेश, नान और रोटी के दाम कम करने को कहा !
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भले कुछ न किया हो लेकिन ये एक काम करके कुछ नेक किया है | पाकिस्तान के न्यूज पेपर डॉन न्यूज के मुताबिक PM ने बड़ा फैसला लिया है कि नान और रोटी पर दाम कम किया जाये |
उन्होंने आम खाद्य पदार्थों की कीमतों को कम करने के लिए आदेश जारी कर दिया है | उन्होंने इस आदेश को तत्काल लागू करने को कहा है|
विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा- ‘प्रधानमंत्री इमरान खान ने नान और रोटी की बढ़ती कीमतों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है और उन्हें उनकी मूल दरों पर वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का फैसला किया है |’
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान पीएम के हस्तक्षेप के बाद, पूरे देश में नान और रोटी की कीमतों में कमी लाने का निर्णय लिया गया |
महाराष्ट्र के सोलापुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की छत गिरी, 20 से अधिक लोग दबे !
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवान ने कहा- ‘कैबिनेट बैठक के अलावा, प्रधानमंत्री ने गैस दरों और नान और रोटी की दरों पर एक बैठक की अध्यक्षता की |’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति की एक बैठक बुलाई थी, जिसका उद्देश्य गैस टैरिफ को कम करना था, खासकर तंदूरवालों के लिए |
बता दें, पाकिस्तान में नान को 12 से 15 रुपये में बेचा जा रहा है | डॉन के मताबिक, गैस के दाम बढ़ने के बाद आटे, नान और रोटी के दाम बढ़ा दिए गए हैं | रोटी की कीमत 10 से 12 रुपये है वहीं पहले रोटी की कीमत 7 से 8 रुपये थी |