बौखलाए पाक ने भारत से बदला लेने के लिए उठाया ये हवाई कदम

पाकिस्तान बौखलायानई दिल्ली। उरी हमले के जवाब में भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसके चलते अब पाक अपनी खीज मिटाने के लिए तरह-तरह के तरीके ढूंढ रहा है। इस बार पकिस्तान की ओर से फरमान वाले हवा के गुब्बारे छोड़े गए हैं। दरअसल इन गुब्बारों पर उर्दू में लिखे पर्चे चिपकाए गए हैं। इन पर्चों पर पाक ने बदला लेने की बात लिखी है।

पाकिस्तान बौखलाया, उठाया ये कदम

ये पर्चे पंजाब के कई जिलों में मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने ‘आज तक’ से बताया कि गुब्बारे पाकिस्तान की ओर से उड़ाए गए हैं. गुब्बारों में कुछ पठानकोट, दीनानगर, तो कुछ फरीदकोट के करतारपुर तक पहुंचे. इससे पहले कई कबूतर भी मिले थे, जिनपर उर्दू में कोड और नंबर लिखे थे.

ख़बरों के मुताबिक़ दीनानगर के केसाल गांव में चौकीदार चरण सिंह को पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, जिसके साथ में उर्दू में लिखा एक पर्चा भी था. इसकी सूचना दीनानगर थाने को दे दी गई है. पुलिस ने गुब्बारे और पर्च को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं दूसरी ओर इस तरह के गुब्बारे पंजाब के करतारपुर में भी मिले हैं, जिनके पर्चों पर उर्दू में लिखा है, ‘बदला लेंगे’. वहीं पठानकोट में एक पैम्फलेट मिला है जिस पर उर्दू में लिखा है कि मोदी सरकार भारत जंग नहीं लड़ सकता.

इस तरह के संदेशों से भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ गया है। तनाव के चलते पठानकोट, जम्मू और पाक सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

LIVE TV