पाकिस्तान की पोल दुनिया के सामने खुली, पीएम मोदी ने किया बदले का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी है। जी 20 के समिट में उन्होंने दो टूक कहा है कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी है। दक्षिण एशिया का एक देश हमारे इलाके में आतंकवाद फैला रहा है। अब समय है कि आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकता दिखाते हुए करारा जवाब दिया जाए।
उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा। आतंकवाद को अब और नहीं सहा जाएगा। अब इसके खात्मे के बाद ही हम मानेंगे।
यहां उन्होंने पर्यावरण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज पर पेरिस में हुए समझौते के प्रति हमारी पूरी निष्ठा है।