पहलवानी के दांव-पेंच नहीं, ठुमके लगाती नजर आएंगी गीता फोगाट

बलिएमुंबई। चैनल ‘स्‍टार प्‍लस’ पर जल्‍द ही डांसिंग रियलिटी शो ‘ नच बलिए ’ का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। ये टीवी का सबसे एंटरटेनिंग शो है। इस डांस शो में पर्दे के रियल कपल कंटेस्‍टेंट के रूप में नजर आाते हैं। इस बार शो में ज्‍यादातर न्‍यूली मैरिड कपल नजर आएंगे। यह सीजन इस शो का आठवां सीजन है।

‘दंगल’ फिल्‍म से हर किसी की जुबान पर गीता फोगाट का नाम आया है। खबरों की मानें तो जल्‍द ही रेसलर गीता फोगाट छोटे पर्दे पर डांस करती नजर आएंगी। उन्‍हें शो में कंटेस्‍टेंट के तौर पर सेलेक्‍ट किया गया है। फिलहाल शो में आने के लिए अभी उनसे बात की जा रही है। इससे पहले छोटे पर्दे पर गीता को दर्शक आमिर खान के शो ‘सत्‍यमेव जयते’ पर देख चुके हैं।

बता दें, गीता फोगाट ने 2010 में हुए कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में पहली बार भारत के लिए बतौर महिला रेसलर गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा और भी कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। गीता ने पिछले साल 20 नवंबर को पहलवान पवन कुमार से शादी रचाई है। जिसमें आमिर खान भी नजर आए थे।

इनके अलावा दिव्‍यांका त्रिपाठी, किश्‍वर, क्रतिका सेंगर, और कॉमेडियन भारती भी अपने बलिए के साथ नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक पिछलें सीजन के होस्‍ट और ‘ये हैं मोहब्‍बतें’ के मुख्‍य अभिनेता करण पटेल भी अपनी बलिए के साथ शो में बतौर कंटेस्‍टेंट नजर आ सकते हैं।

LIVE TV