पवन कल्याण की फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए बेकाबू हुए फैंस, थियेटर का टूटा कांच
दक्षिण भारत में सिनेमा को लेकर एक अलग ही क्रेज है। पसंदीदा स्टार की मूवी देखने के लिए सिनेमा घरों में अच्छी भीड़ जमा होती है। ये फिल्में दर्शकों के दम पर केवल क्षेत्रीय इलाके में रिलीज होकर भी काफी पैसा बना लेती हैं। लेकिन फैंस का जोश और जुनून तब भारी पड़ जाता है, जब किसी सिनेमा हॉल में कोई बवाल या अपक्रिय घटना हो जाए। कुछ ऐसा ही हुआ साउथ के राज्य आंध्रप्रदेश में।

यहां विशाखापट्टनम शहर के संगम शरथ थिएटर में लोगों ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद ये मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। शरथ थिएटर में सोमवयर को उस समय हंगामें की स्तिथि पैदा हो गई जब पवन कल्याण की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था। अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण की फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। बस ट्रेलर लॉन्च के दौरान अफरा-तफरी मच गई। पवन कल्याण की फिल्म ‘वकील साब’ के ट्रेलर के लॉन्च के समय ये मामला सामने आया था। मूवी का ट्रेलर देखने के लिए काफी फैंस उमड़ पड़े और बेकाबू हो गए।

मूवी के ट्रेलर को तेलुगु के कुछ ही थिएटरों में रिलीज किया गया था। इसे 29 मार्च को शाम चार बजे लॉन्च किया गया था। अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म की झलक देखने के लिए फैंस में गजब का उत्साह देखा गया। स्तिथि ऐसी हो गई थी कि लोग 2 बजे से ही थिएटर में अड्डा जमाए बैठे थे। यहां तक की, प्रशंसकों ने पवन कल्याण की फ़ोटो पर नारियल तक चढ़ाया और पूजा भी की। ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ने से हंगामा मच गया। थिएटर में मची भगदड़ के दौरान थिएटर का कांच तक टूट गया। फिल्म ‘वकील साब’ का ट्रेलर होली के दिन रिलीज करने का फैसला किया गया था। पवन कल्याण ली यह फिल्म अमिताभ बच्चन की हिन्दी फिल्म ‘पिंक’ का तेलुगु रीमेक है।