पर धोनी ने रिटायरमेंट के सवाल पत्रकार का ही ले लिया इंटरव्यू
एजेन्सी/भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार रिटायरमेंट को लेकर पूछे जा रहे सवालों का कुछ अलग अंदाज में जवाब दिया। गुरुवार को भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मुकाबले के बाद जब उनसे एक विदेशी पत्रकार ने रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने पत्रकार को अपने पास बुलाया और बगल में बैठाकर उनसे खुद ही जवाब देने को कहा।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के बाद धोनी पत्रकारों को संबोधित तक रहे थे। इस दौरान धोनी से एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैम फेरिस ने उनके रिटायरमेंट प्लान को लेकर सवाल पूछ दिया। पत्रकार के सवाल पर धोनी ने ‘आइए कुछ मस्ती करते हैं’ कहते हुए उन्हें अपने बगल में बैठा लिया और खुद सवाल पूछने शुरू कर दिए।
धोनी ने पहले कहा किमुझे लगा कि कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे ये तो नहीं पूछ सकता कि आपका कोई भाई या बेटा है जो विकेटकीपर है। इसके बाद उन्होंने पत्रकार से ही सवाल पूछते हुए कहा, इसके बाद धोनी ने पूछा, “क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं?’ इस पर फेरिस ने कहा, ‘नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं।’ फिर धोनी ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि मैं 2019 का विश्व कप खेल सकता हूं। इस सवाल का जवाब भी पत्रकार ने कहा ‘हां आपको खेलना चाहिए’। इस पर धोनी ने कहा आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया।धोनी के इस तरह के मस्ती के बाद वहां मौजूद सभी पत्रकारों के चेहरे पर मुस्कान थी। हालांकि, धोनी ने अपने इस नए अंदाज से उन सभी अफवाहों पर लगाम लगा दी जो उनके रिटायरमेंट को लेकर उठ रही थी।
फरवरी में बांग्लादेश में एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले भी एक पत्रकार ने धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा था। तब धोनी ने कहा था, ‘अगर मैंने ऐसे सवाल का जवाब 15 दिन या एक महीने पहले दे दिया है तो मेरा जवाब नहीं बदलेगा. ये ठीक वैसा ही है जैसे कोई मुझसे पूछे कि मेरा नाम क्या है और मैं हर बार कहूँ एमएस धोनी।’