शूटिंग के वक्त घायल हुए परम सिंह
मुंबई | टेलीविजन धारावाहिक ‘गुलाम’ में रंगीला की भूमिका में नजर आ रहे अभिनेता परम सिंह हाथ में चोट लगने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिग के दौरान परम के हाथों पर कांच लग गया।
उल्लेखनीय है कि 10 जून को हादसे के बाद परम बेहोश हो गए थो और उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद अभिनेता को 24 घंटों तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया और सोमवार तक शूटिंग टाल दी गई।
परम ने कहा, “शूटिंग के दौरान मुझे अपने पैर और हाथ से कार का शीशा तोड़ना था। दुर्भाग्य से यह हादसा हो गया और मुझे बुरी तरह चोट आई लेकिन फिर भी मैंने शूटिंग नहीं रोकी।”
‘गुलाम’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है।