#पनामा पेपर्स : आरोप सिद्ध हुआ तो अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा
एजेंसी/ इस्लामाबाद : पनामा पेपर्स लीक की आंच झेल रहे कई देशों के नामजद नेताओं व अभिनेताओं ने या तो अपने पद से इस्तीफा दे दिया है या फिर देने की तैयारी में है। इस पेपर लीक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बच्चों का भी नाम आया है, तब से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।
इस मामले में उन्होने खुद को पाख-साफ बताते हुए कहा है कि यदि उच्च स्तरीय जांच में उनका नाम उजागर होता है, तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। देस को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि जालसाजी का आरोप लगाने वालों को मैं चुनौती देता हूँ कि वे सामने आएं और सबूत पेश करें।
यदि आरोप सिद्ध होता है, तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा। शरीफ के दोनों बेटों और एक बेटी का नाम पनामा पेपर्स में आने के बाद से शरीफ ने दूसरी बार सफाई दी है। एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने शरीफ की संपत्ति का ब्यौरा बताया था, जिसके मुताबिक साल 2015 में उनकी संपत्ति दो अरब रुपए की थी।