

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक शख्स ने ब्लेड से हमला कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुद भी फंदे से लटकरक आत्महत्या कर ली। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
करावल नगर में रहने वाला 56 वर्षीय राजवीर सब्जी बेचता था। सोमवार की रात राजवीर की पत्नी संतोष से किसी बात पर कहासुनी हो गई। राजवीर ने गुस्से में आकर ब्लेड से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद उसने ब्लेड से खुद पर भी हमला किया और पंखे से लटकर अपनी जान दे दी। दोनों के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ अभी इसका पता नहीं चल सका है। आत्महत्या और हत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।