पठानकोट जैसा हमला दोहराने की कोशिश!
पठानकोट। इंटेलिजेंस एजेंसी और लोकल पुलिस ने पठानकोट में तब हाई एलर्ट घोषित कर दिया, जब कुछ अनजान लोग शनिवार रात एक कार को गुरुदासपुर से ले उड़े। खबरों के मुताबिक़ इन लोगों ने कार के ड्राइवर को मारपीट कार से बाहर कर दिया और गाड़ी लेकर भाग गये।
पठानकोट हमले से समानता
ऐसा वाकया तब सामने आया था, जब बीती जनवरी में पठानकोट पर आतंकी हमला हुआ था। इस मामले में पकिस्तान के आतंकवादियों ने गुरुदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह को उनकी ही गाड़ी में बंधक बना लिया था। जिस कार में उन्हें बंधक बनाया गया था उसमे सलविंदर सिंह, उनका रसोइया और ड्राइवर भी था। बाद में इन्हें भी पीट कर गाडी से धक्का दे दिया गया था।
खबरों के मुताबिक़ गुरुदासपुर इलाके में शनिवार देर रात चार लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना करीब एक घंटे के बाद पुलिस को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल जांच के दौरान घटना की कार को दूसरे स्थान से बरामद कर लिया गया है।
गुरुदासपुर से पठानकोट की दूरी लगभग 40 किमी और पाकिस्तान बार्डर की दूरी सिर्फ 37 होने के कारण यह इलाका संवेदनशील है।