पजेरो ने बाइक सवार दो लोगो को रौंदा
वाराणसी: रोहनिया थानांतर्गत शहाबाबाद पेट्रोल पंप के पास इलाहाबाद से तेज रफ्तार में आ रही पजेरो ने बाइक सवार दो लोगो को रौदा और आगे बढ़कर एक चारचक्का गाड़ी में फिर मारी टक्कर जिसमें सप्लाई बिभाग के ए आर ओ कि हुई मौंत मौके पर तीन लोगों कि मौत महेशपुर निवासी प्रेम प्रकाश पाण्डेय (५५),लोहता निवासी राजु लाल सेठ,(५३) व जितोन्द्र वर्मा ,(५२) मौके पर हुई मौत बताते चलें कि सूत्रो से पता चला है कि मीरजापुर मड़िहान के पुर्व विधायक कि पजेरो थी जिसका नम्बर यू पी ६३ एन ९६२९ है । घटना लगभग ६ बजे के आस पास कि है।