पटना| बिहार में छठे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार सुबह से ही मतदान जारी है। चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों में सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
पंचायत चुनाव में 63 लाख मतदाता
बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, छठे चरण के पंचायत चुनाव में राज्य के 37 जिलों के 58 प्रखंडों में 7,809 मतदान केंद्र बनाए गए जिसमें 63.09 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 29,44,744 महिला मतदाता शामिल हैं।
बिहार पंचायत निर्वाचन 2016 के तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य के 125, पंचायत समिति सदस्य के 1,227, ग्राम पंचायत मुखिया व ग्राम कचहरी सरपंच के 903, ग्राम पंचायत सदस्य के 12,242 एवं ग्राम कचहरी पंच के 12,242 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है।
इस चुनाव के तहत मतदाता तीन स्तरीय ग्रामीण प्रशासन संरचना के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए सभी मतदान भवनों पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा 3,705 गश्ती दल टीम का गठन किया गया है।
पंचायत प्रणाली के जरिए जिला, ब्लॉक (प्रखंड) और ग्राम स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होता है।
राज्य में कई चरणों में होने वाला यह चुनाव 30 मई को संपन्न होगा।